मेरठ। नवनियुक्त एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर कामकाज संभाल लिया। वह दोपहर में कार्यालय पहुंचे और अधीनस्थों के साथ परिचय बैठक की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और आकांक्षाओं को फलीभूत कराने के लिए वह कार्य करेंगे। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और नियम विरुद्ध कार्य करने वाले और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। शासन ने मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी और वर्ष 2014 के आईएएस मृदुल चौधरी को मेरठ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया। आईएएस राजेश कुमार पांडेय के तबादले के बाद जिलाधिकारी मेरठ केण्बालाजी पर एमडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार था। इससे पहले वह मुजफ्फरनगर में सहायक मजिस्ट्रेटए महोबा में एसडीएम और फिलहाल मुरादाबाद में सीडीओ रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts