मुजफ्फरनगर में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर में आपस में हुई मारपीट के दौरान दो पक्षों में गोलियां चलने से क्षेत्र के गांव पुरबालियान में एक युवक की मौत हो गई और भाकियू के दो कार्यकर्ता घायल हो गए। बुधवार को दिन निकलते ही हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचा।
गांव पुरबालियान निवासी धनसेठ भाकियू का सक्रिय कार्यकर्ता है। बुधवार की सवेरे गांव का ही युवक चन्दर जब धनसेठ के मकान के बाहर आया तो दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। धनसेठ के परिवार के ही कंवरपाल ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो उससे भी मारपीट की गई। इसी बीच दोनों पक्षों के संघर्ष में फायरिंग होने से विपिन की मौत हो गई तथा उसका चचेरा भाई अंकित पुत्र सुनेहरा घायल हो गया।
दूसरे पक्ष से धनसेठ घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।घटना की सूचना पर एसपी सिटी सत्यपाल अंतिल व सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। दोनों पक्षों में तनाव है। भारी फोर्स मौके पर तैनात है। अभी तहरीर नहीं दी गई है।
No comments:
Post a Comment