मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र की पासवाडा पेपर मिल में मगंलवार को हुई सुपरवाईजर की मौत के बाद बुधवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पेपर मिल के बाहर हंगामा कर दिया। भाजपा नेताओं के साथ पेपर मिल के गेट पर धरना देते हुए मतक के परिजनों ने मुआवजे की बात की। 
 बता दें भोला रोड मुल्तान नगर निवासीर सुरेश उपाध्याय परतापुर स्थित पासवाडा पेपर मिल में सुपरवाइर के पद पर कार्यरत था। डयूटी के दौरान मिले में पेपर रोल गिरने से चपेट मे आकर सुरेश की मौत हो गयी थी। क्यों मामला मिल परिसर के अंदर हुआ । इस लिये बुधवार को ग्रामीणों ने भाजपा पिछडा वर्ग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुनील योगी के साथ पेपर मिल के गेट पर धरना दिया। उन्होने इस मामल में पेपर मिल प्रबंधन तंत्र मालिकों की गलती बताते हुए परिवार को ४० लाख रूपये के मुआवजे की मांग की। मारे गये सुरेश के भाई ने आरोप लगाया कि पेपर मिल  हर हादसे को दबा देते हैं ।उन्होने बताया मारे गये भाई की चार बेटियां व एक बेटा है। जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जब कि तीन बच्चे अभी नाबालिग है। वहीं मिल मालिक व परिजनों मे समझोते की बात चल रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts