25-26 को आ सकती है पहली मेरिट

विवि में फस्ट ईयर के छात्रों के लिये 15 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास

वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ। सीसीएसयू व सबद्ध कॉिलेजों में यूजी लेवल के लिए डमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की  डेट को बढ़ाकर अब 21 सितंबर कर दिया गया है। जबकि इससे पहले 15सितंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी। इसके  साथ ही 15 अक्टूबर से फस्र्ट ईयर वालो की  ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की विवि ने तैयारी आरंभ कर दी है।
यूजी व पीजी में अभी तक  एक लाख 60 हजार अभ्यॢथयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है साथ ही सभी ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करा दिया है। यूनिवॢसटी से जुड़े कालजों में यूजी और पीजी में फस्र्टईयर को छोड़कर अन्य क्लासेज में प्रवेश की  प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं यूजी और पीजी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 सितंबर तय की गई थी। मगर रजिस्ट्रेशन का कम संख्या केा देखते हुए विवि ने इसे बढा कर 21 सितंबर कर दिया है।  विवि के इस कदम से छात्रों को एक सप्ताह का और समय मिल गया है। अगर किसी छात्र के परीक्षा फार्मभरने में कोई गलती हुई हो वो उसमें सुधार करवा सकता है।
 विवि के अनुसार मंगलवार तक एक लाख 40 हजार आवेदन संशोधित कर दिये है। इसमें बीए के लिये 1.55 हजार, बीकॉम के लिये 46 हजार 862 बीएससी के लिये 46 182 बीएससी एजी के लिये 12598 आवेदन है। क्योंकि एक छात्र तीन कालजों को वरीयता दे रहा है।ऐसे में आवेदनों की संख्या आवेदकों से अधिक है। यूनिवॢसटी के अनुसार जो छात्र 21सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे  उन्हें शुरुआती प्रक्रियामें कोिई मौका नहीं मिलेगा।  हालांकि कालेजों की खाली सीटों की स्थिति और रजिस्ट्रेशन से छूटे छात्र को विवि सबसे आखिरी में ओपन रजिस्ट्रेशन का एक मौका देगी। इसकी घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह की जाएगी।
25.26 को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी
सहारनपुर मंडल में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों के यूजी प्रथमवर्ष में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। स्टूडेंट 21 सितंबर तक करा सकते हैं। यूनिवॢसटी 25.26 सितंबर को पहली मेरिट जारी कर सकती है। प्रवेश के लिए केवल दो मेरिट आएंगी।इसके बाद पंजीकृत छात्रों का पूरा रिकॉर्ड कॉलेजों को दे दिया जाएगा कॉलेज ओपन मेरिट के जरिए 10 अक्तूबर तक प्रवेश पूरे करेंगे। कॉलेजों में 15 अक्तूबर तक हर हाल में यूजी फस्र्टईयर की क्लासेज शुरू हो जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts