कंटेनमेंट जोन में करें प्रभावी ढग से मॉनीटरिंग- स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार
एनसीआर के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की कोरोना महामारी के नियंत्रण की समीक्षा
मुख्य संवाददाता
मेरठ। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए एनसीआर क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। आज गृह सचिव, भारत सरकार अजय कुमार भल्ला ने एनसीआर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुये और अधिक सजगता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने आमजन को मॉस्क व सैनेटाईजर का उपयोग करने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

गृह सचिव भारत सरकार अजय कुमार भल्ला ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सको, कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी के नियंत्रण में लगन व निष्ठा से कार्य किया हैं। उन्होने कहा कि अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी समुचित व्यवस्था करायी जाये।
स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार राजेश भूषण ने आईसीएमआर के संपर्क में रहने व कंटेनमेंट जोन में प्रभावी ढग से मॉनीटरिंग करने के लिए कहा। उन्होने बताया कि मॉस्क न पहनने पर दिल्ली मैट्रो में 2300 चालान किये गये है। वहीं नीति आयोग के सदस्य डा वीके पॉल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में और अधिक सजगता से कार्य करें। कान्टेऊक्ट टेऊसिंग को ठीक प्रकार से मॉनीटरिंग करने के लिए कहा।
अपर मुख्य सचिव गृह उप्र अवनीश अवस्थी ने कहा कि आगामी 30 सितम्बर तक उप्र में 01 करोड टेस्ट कोरोना महामारी के संबंध में हो जायेंगे। उन्होने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत उप्र में सजगता से कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उप्र में करीब 5 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने, मॉस्क व सैनेटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उप्र में करीब 20 हजार कंटेनमेंट जोन है जिसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अनीता सी मेश्राम ने बताया कि मंडल के चार जिलो मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व बागपत में सितम्बर के प्रथम सप्ताह से केस बढना प्रकाश में आया है। उन्होने बताया कि अब तक मंडल में कोरोना महामारी के संदर्भ में हुये टेस्ट में से 60 प्रतिशत एंटीजन व 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर है। उन्होने बताया कि मंडल के मेरठ, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में आरटीपीसीआर लैब स्थापित है। उन्होने बताया कि मंडल में सर्विलांस को बढाया गया है।
उन्होने बताया कि प्राईवेट अस्पतालों के बाहर मोबाईल वैन से टेस्टिंग करायी जा रही है तथा नगरीय निगरानी समिति भी कार्य कर रही है, एम्बुलेंस व ऑक्सीजन भी पर्याप्त है, होम आईसोलेशन में रखे व्यक्तियों से नियमित संपर्क किया जा रहा है तथा इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेन्टर भी मंडल के प्रत्येक जनपद में प्रभावी ढग से कार्य कर रहे है।
उन्होने कहा कि मृत्युदर में कमी लाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि आगामी 2 या03 दिन में प्राईवेट अस्पताल को कब और किस स्थिति में मरीज को मेडिकल कालेज रेफर करना है इस संदर्भ में उनको प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि आगामी 06 माह के दृष्टिगत कार्ययोजना बनाकर उस पर भी अमल कराया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव हरियाणा, आयुक्त गुरूग्राम, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी के बालाजी, सीएमओ डा राजकुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment