डीएम ने किया सुभारती अस्पताल का निरीक्षण. देखी आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट लैब
सुभारती अस्पताल को आईसीयू बैड बढ़ाने के निर्देश
संवाददाता
मेरठ। कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। जहां एक ओर टेस्टिंग बढ़ायी गयी है वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमित बैठके व निरीक्षण किये जा रहे है। साथ ही सर्विलांस भी बढ़ाया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के बालाजी ने आज सुभारती अस्पताल का निरीक्षण कर वहां चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक की तथा आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भर्ती कोरोना मरीजो से फोन पर उनका हाल भी जाना।

जिलाधिकारी के बालाजी ने चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल में आईसीयू बैड की संख्या बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पीडित भर्ती मरीजों को अच्छा उपचार व भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने भर्ती कोरोना मरीजों से फोन पर उनका हाल भी जाना। जिलाधिकारी ने सुभारती अस्पताल द्वारा कोरोना महामारी जांच में बनायी गयी आरटीपीसीआर कोरोना लैब का निरीक्षण भी किया।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा जे पी सिंह ने कहा कि सुभारती अस्पताल में 10 दिनों में आईसीयू बैडों की संख्या को 20 से बढ़ाकर 45 कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पूर्व में कोरोना महामारी की जांच के लिए सैम्पल ही लिये जाते थे अब टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर लैब सुभारती अस्पताल में स्थापित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि वर्तमान में 139 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती है तथा 34 कोरोना मरीज प्राईवेट वार्ड में भर्ती है।
उन्होने बताया कि सुभारती अस्पताल में आईसोलेशन के 380 बैड में से 45 ऑक्सीजन फैसीलिटी वाले बैड है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में कोरोना मरीजो के ईलाज के लिए 40 प्राईवेट बैड बनाये गये हैए जिसमें से 05 आईसीयू बैड है। जिसमें वर्तमान में कुल 34 कोरोना मरीज प्राईवेट वार्ड में भर्ती है। उन्होने कहा कि भर्ती मरीजों को अच्छा भोजन व उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसके शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment