सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध होगी कडी कार्यवाही.
 जिलाधिकारी ने की शांति समिति के पदाधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक
 मेरठ
।आगामी 05 अगस्त को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर बचत भवन में शांति समिति के पदाधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि कोई भी उल्लास के कार्यक्रम घर पर ही आयोजित हो तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हो। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने शांति समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगो को जागरूक करें कि कोई भी उल्लास कार्यक्रम अगर करना है तो वह अपने-अपने घरों में ही करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई अफवाह उनके संज्ञान में आती है तो वह संबंधित थानाध्यक्ष, उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को इसकी सूचना दें।
अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसको चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी लोगों का इस संदर्भ में एक मत रहा कि उल्लास के कार्यक्रम घरों पर ही हो, सार्वजनिक न हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अंकित खण्डेलवाल, सरधना अमित कुमार भारतीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी व शांति समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।   


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts