ट्वीट पर दी जानकारी , सम्पर्क में आने वालों से क्वारेटाईन व जांच के लिये कहा 
 
लखनऊ
। अमित शाह के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गये है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वंय अपने ट्विीटर हैंडल पर जानकारी देते हुए उनसे सम्पर्क में आनेवालों से क्वारटीन करने व जांच कराने के लिये कहा है। पॉजिटिव होने के कारण अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन में दोनो नेता भाग नहीं पाएंगे। 
 बता दें रविवार का दिन भाजपा के लिये अच्छा नहीं रहा। पहले यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना के कारण पीजीआई अस्पताल में मौत हो गयी। दोपहर में यह दूसरी खबर आयी देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव की । 
  उन्होने अपने ट्वीट कर कहना है कि  मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैने अपनी कोविड-१९ जांच  करायी। जांच में  मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव् आयी है। मुझसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइड लाईन के अनुसार स्ंवय को क्वारटींन कर लें और आश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।   दोनो नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिप आने के बाद आगामी ४ अगस्त को अयोध्या में होने राममंदिर के भूमि पूजन में आना मुश्कित हो गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts