मेरठ
।  जाग्रति विहार स्थित के एल इंटरनेशनल स्कूल में संस्कृत दिवस पर  विविध गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ गणेशस्तुति से किया गया इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर श्लोक गायन के साथ छात्रों द्वारा संस्कृत भाषा के महत्व को भी बताया गया। छात्रों ने वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 के खतरों से बचने के आयुर्वेद के औषधीय चमत्कारों व उपायों को बताया। एक छात्र ने महर्षि चरक के स्वरूप को धारण कर गिलोय, एलोवरा, तुलसी, नीम, अश्वगंधा आदि के औ ैषधीय गुणों से सबका अवगत कराया। कक्षा 6 के छात्रों द्वारा इस अवसर को विशेष बनाते हुए गणितकी ज्यामितीय रचनाओं को संस्कृत भाषा के माध्यम से समझाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय क विभागाध्यक्ष डॉ वाचस्पति मिश्र  द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। सभी के स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts