विरोध करने पर युवती से की जमकर मारपीट 

मेरठ
। बाहर तो महिलाएं महफूज हैं नहीं,अब घरों और छतों पर भी महिलाओं की इज्जत पर दिनदहाड़े डाका डालने की जुर्रत की जा रही है। छत पर कपड़े सुखाने गई युवती की दिनदहाड़े आबरू लूटने की कोशिश की गई। युवती ने चिल्लाते हुए भागकर अपनी जान बचाई। युवती ने अपनी आबरू बचाने के लिए जब विरोध किया तो युवती  के साथ दोनों युवकों ने जमकर मारपीट की। पीडि़त महिला ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंच कर दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
 मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर डीके फैक्ट्री के पास का है। जहां रुखसार अपनी छत पर कपड़े सुखाने के लिए पहुंची थी। तभी ऊपर की बिल्डिंग में रहने वाला युवक जुनेद और साद भी ऊपर छत पर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से आकर रुखसार के साथ छेडख़ानी करने लगे महिला रुखसार उन दोनों को देख शोर मचा दिया।
जिसके बचाव में उसकी बहन साजिया चिल्लाती हुई ऊपर आई उन युवकों को पीछे करने लगी तभी इन युवकों ने रुखसार और साजिया के साथ जमकर मारपीट की साजिया के हाथ में काट लिया साजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाओं चिल्लाती हुई भागकर नीचे पहुंची और अपनी इज्जत बचाई। इसके बाद दोनों ने लिसाड़ी गेट थाना मैं आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts