मेरठ।  विद्या ईवेट फैक्ट्री इंस्टाग्राम पर बनाये गये पेज पर छात्रों द्वारा बनाये गऐ पेज पर पारंंपरिक चित्रों में अपनी तस्वीरे भेजने के लिये एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो रांउड में आयोजित की गयी। जिसमें एक राउंड प्रश्नो-उत्तरी का था। जिसमे निर्र्णायक की भूमिका अभिरूचि चौहान और मनस्वी तेवतिया रही।


 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभाागियों से बोरियत को मारने को एक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये कहा गया। जिसमें  प्रतिभाभिागियों ने बेबाकी से उत्तर दिया। अन्य प्रतिभागियों ने अपने- अपने तरीके से जवाब दिया । दूसरे रांडड के बाद मेघना वर्मा विजेता बनी और देवयंशी को दूसरे रनर अप के रूप में चुना गया। इस मंच के माध्यम   से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। रनरअप रही मनस्वी अंतिम वर्ष की छात्रा है लेकिन अपने क्षेत्र में उसकी प्रवीणता व करूणा दूसरे स्तर पर रही। प्रतियोगिता की होस्ट अदिति  गर्ग रही। पेज को शेखर व पंकज के द्वारा संभाला गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts