अस्पतालों में भीड़ और दबाव कम करने में सहायक होगा ऐप
मेरठ ।  कोरेाना काल में सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए अब  अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए शासन ने अलग पहल करते हुए ई.संजीवनी ऐप शुरू किया है। इसके तहत टेलीमेडिसन सेवा को विस्तार देते हुए ई .संजीवनी ऐप ओपीडी सेवा आरंभ की है। अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है। ई.संजीवनी ऐप को लेकर शासन का साफ कहना है कि इसमें मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में ऐप के माध्यम से सुलभता और सरलता से नियमों का पालन किया जाएगा।
ऐसे मिलेगी सुविधा
 टेलीमेडिसन ई.संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिला अस्पतालए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य  केन्द्रों पर चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाएगा कि चिकित्सक मरीज को उचित समय दें । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ व एएनएम को भी इस सेवा के साथ जोड़ा जाएगा। ताकि उपचाराधीन या उसके तीमारदारों को वह जानकारी दे सकें । ई.संजीवनी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुद का रजिस्ट्रेशन करके ओपीडी की सेवा ले सकता है। इस योजना के लिये फिलहाल सरकारी चिकित्सकों का डाटा तैयार किया गया है। निजी चिकित्सकों को भी योजना से जोडऩे की बात चल रही है।
 ऐसे करें ऐप डाउनलोड 
 र्ई.संजीवनी ऐप या वेबसाइट के जरिये स्वयं का रजिस्ट्रेशन करके ओपीडी सेवा का लाभ लिया जा सकता है।
 ई.संजीवनी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप में चिकित्सक को कॉल करने की सुविधा है।
  जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैए उनके लिए उप केन्द्र स्तर पर हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत सीएचओ व एएनएम टेबलेट का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन कराएंगे
 मरीज को पुरानी रिपोर्ट, एक्सरे या अल्ट्रासांउड दिखाना है तो उसे ऐप पर ही अपलोड कर दिखाया जा सकता है।
 जो पर्ची डाक्टर देंगे उसमें डिजिटल साइन भी होंगे ताकि मरीज को दवा या जांच में किसी प्रकार की परेशानी न आए।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाण् हीरा सिंह  ने बताया ई.संजीवनी टेलीमेडिसन के तहत सेवा आरंभ की गयी है। ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने को जि़ला अस्पताल में एक हब बनाया गया है। यहां तीन चिकित्सक व एक ऑपरेटर तैनात रहेगा । फिलहाल एक चिकित्सक डा अंकित की डयूटी लगायी गयी हैए  दो और चिकित्सकों की नियुक्ति के लिये शासन को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया जिला अस्पताल में पहले से ही टेलीमेडिसिन ओपीडी चल रही है।

ई.संजीवनी योजना टेलीमेडिसन के तहत शुरू की गयी है। कोरोना काल में सामान्य बीमारियों का घर बैठे ही इलाज किया जा सकेए इसके लिये यह सुविधा दी जा रही है। इसके लिये विभागीय चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। फिलहाल जिला अस्पताल में सेवा आरंभ की गयी हैए जबकि अन्य प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह सेवा आरंभ हो जाएगी।

         डा. राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,मेरठ 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts