बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ,समेत कई राज्यों के पचास से ज्यादा लोगों के साथ फ्रॉड किया
👉 8 करोड कीमत की नगदी व माल बरामद
 
नोएडा। नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है दरअसल, जिले की पुलिस टीम ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को फर्जी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं मौके से पुलिस ने दस करोड़ का माल भी बरामद किया है। इस गिरोह ने अब तक बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ,समेत कई राज्यों के पचास से ज्यादा लोगों के साथ फ्रॉड किया है।

👉ऐसे हुआ पर्दाफाश
पुलिस कमिश्नर नोएडा अपराधियों को सजा देने के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाते रहते हैं। इसी के अन्तर्गत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोग हाइपर मार्ट, भ् मार्ट जैसी फर्जी कंपनियां बनाते थे और उनकी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे। कुछ लोगों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तब इस धंधेबाज गिरोह का पता लगा।
बता दें कि पुलिस ने फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी बनाकर 50 से अधिक लोगों को ठगने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तकरीबन आठ से 10 करोड का माल और नकद बरामद किया है। पुलिस ने शातिर ठगों से 3.330 किलो सोने के बिस्कुट और गहनेए 242 ग्राम चांदी, 13 लाख 54 हजार 550 रुपए बरामद किया है। इसके अलावा इनके पास से एक मर्सीडीज समेत पांच गाडिय़ां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए गए हैं।

👉2019 में शुरू किया था ये धंधा
पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी भी गिरोह का मुख्य सदस्य फरार है। वर्ष 2019 से नोएडा में ठगी का धंधा चला रहे थे। इन पर बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ, समेत कई राज्यों के लोगों के साथ फ्रॉड करने का आरोप है। गिरफ्तार अपराधियों में अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ छोटू उर्फ अजय शर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा, सुनील मिस्त्री, रविन्द्र कुमार पुत्र महावीर सिंह और सुनील कुमार पुत्र नत्थू सिंह शामिल हैं। वहीं राजेश कुमार उर्फ राजेश उर्फ राजेश आडवाणी उर्फ अरविन्द गांधी उर्फ सुनील उर्फ आरके आडवाणी उर्फ रोहित वर्मा उर्फ राहुल गुप्ता उर्फ राहुल कुमार उर्फ विशाल उर्फ रोबर्ट ब्लू पुत्र ओमप्रकाश अभी भी फरार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts