अब तक कोरोना से 86 मौत
देहरादून। कोरोना अब खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना संक्रमित तीन लोगों की राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अब तक ८६ मौत कोरोना से हो चुकी है।
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत। डिप्टी एमएस डा एनएस खत्री ने बताया कि उत्तरकाशी निवासी 71 वर्षीय एक महिला को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने पर निजी अस्पताल से यहां रेफर किया गया था।महिला ने इमरजेंसी में पहुंचते ही दम तोड़ दिया।इसके अलावा केहरी गांव निवासी 68 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।मरीज को 26 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।स्थिति गंभीर होने पर उन्हें आइसीयू में रखा गया।उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।वहीं सेलाकुई निवासी 44 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।उन्हें तीस जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बता दें कि अब तक कोरोना से कुल 86 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी तीन मौत हुई थी। इससे पहले शुक्रवार व वीरवार को भी राज्य में चार चार मौतें दर्ज की गई थी।
No comments:
Post a Comment