तेजी से फैल  रहे  कोरेाना संक्रमण को देखते  हुए लिया गया फैसला 

 पटना । कोरोना महामारी के कारण इस साल गया में पितृपक्ष मेला नहीं आयोजित होगा। पटना, गया और बिहार के कई इलाकों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बिहार में लॉकडाउन की स्थिति है।ऐसे में पितृपक्ष मेला भी रद्द कर दिया गया है ताकि लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा सके। 
 बतादें गया में हर साल बड़े पैमाने पर पितृपक्ष मेला आयोजित होता है हालांकि कोरोना माहामारी के चलते इस साल ये मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निर्णय लिया है कि कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण इस साल पितृपक्ष मेला आयोजित ना किया जाए। हर साल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग गया में इस मेले का आयोजन करता है जहां दूर-दूर से लोग आते हैं। इस साल कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किसी भी तरह भीड़ ना जमा करने की कोशिश की जा रही है। 
इस साल ये मेला दो सितंबर से शुरू होना था। हालांकि राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में मेला भी रद्द किया गया है ताकि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए एक जगह पर भीड़ ना जमा की जाए। मेला रद्द करने की घोषणा भूमि राजस्व विभाग ने एक पत्र के जरिए की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts