लाला का बाजार स्थित पिपलेश्वर मंदिर में पूजन एवं यात्रा के स्मति चित्र संलग्न
मेरठ। रामजन्म भूमि आंदेालन मे राम ज्योति यात्रा की अहम भूमिका रही है। जिस कारण बडी संख्या में 6 दिस्म्बर को कार सेवक कार सेवा के लिये अयोध्या पहुंचने में सफल रहे। उक्त बाते मेरठ रत्न से सम्मानित विद्यावाचस्पति ,साहित्य रत्न डा सुबोध गर्ग ने की है।
उन्होने बताया मेरठ महानगर में राम ज्योति यात्रा का स्वागत एंव पूजन दायित्व भाजपा कार्यकत्र्ता पर भी रहा। भाजपा महानगर के पूर्व मीडिया प्रभारी रह चुके डा सुबोध गग ने बताया वर्ष 1991 में राम ज्योति यात्रा का कार्यक्रम संवेदशील रहा । जिस परपुलिस प्रशासन की पैनी नजर रखी उसके बाद भी महानगर में मडंल स्तर पर पूजन एवं स्वागत की तैयारीजोर-शोर एवं उत्साह से की गयी । राम ज्योति पूजन की व्यवस्स्था मंडल के वार्डो मे स्थित मंदिरों पर की गयी थी। जिसमें भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने राम ज्योति का प्रदेश के हर शहर में भ्रमण कराया तथा राम मंंदिर आंदोलन में नया जोश का संचार किया। शहर के लाला का बाजार स्थित पिपलेश्वर मंदिर में पूजन एवं यात्रा के स्मति चित्र संलग्न है। राम ज्योति यात्रा का उददेश्य भक्तों में उत्साह जाग्रत करने तथा अधिक से अधिक संख्या में कार सेवकों को अयोध्या ले चलने का मुख्य उददेश्य रहा। । जिसमें सभी कार्यकत्र्ताओं के अतिरिक्त राम भक्तों ने तथा विभिन्न संगठनों बढ- चढकर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment