पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर एमआईईटी गु्रप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवालए वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ, संजय रस्तोगी, विश्वास गौतम और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने शोक व्यक्त किया है। शोक संदेश में चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण के निधन से बहुत दुख हुआ। उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।
वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करें और उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दें। इस दौरान एमआईटी कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक गणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment