ईद पर अपने मायके वालों से मिलने गई थी पत्नी
मेरठ। ईद के मौक पर अपने मायके वालों से मिलने गई पत्नी को जब उसके पति ने घर आने के लिए कहा तो दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर तकरार हो गई। दंपति के बीच में पत्नी का भाई भी आ गया। जीजा द्वारा बहन की बेइज्जती जब साला बर्दाश्त नहीं कर सका तो वह जीजा पर टूट पड़ा। साले ने जीजा का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। जीजा और सालों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें गंभीर रूप से दोनों पक्ष घायल हो गए।
मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन चौकी मदीना कॉलोनी का है। ईद पर आसिफ की पत्नी अपने परिजनों से ईद मिलने गई थी। इसके बाद उसने पत्नी से घर लौटने के लिए फोन किया। पत्नी ने घर आने में आनाकनी दिखाई तो आसिफ अपनी पत्नी को घर बुलाने के लिए जिद करने लगा। पत्नी और पति के बीच नोकझोंक हो गई।नोकझोंक के बाद पत्नी ने अपने भाई शाहिद को बताया कि उसका पति घर ले जाने की जिद पर अड़ा है। इसी दौरान शाहिद अपने जीजा आसिफ के घर पहुंचा और वहां मारपीट शुरू कर दी। जिसमें गंभीर रूप से दोनों ओर से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समर गार्डन चौकी पर पुलिस लेकर आई और दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment