मुंबई पहुंचे अफरसर को किया क्वारेंटीन 

मुबंई।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच दो राज्यों की पुलिस कर रही है।इस मामले में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है साथ ही दो राज्यों की पुलिस एक दूसरे के आमने-सामने है। बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पुलिस अफसर को बीएमसी ने क्वारनटीन कर दिया, जिसपर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप है।
 रविवार को पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी इस मामले में जांच की कमान संभालने मुंबई पहुंचे थे। लेकिन आरोप है कि बीएमसी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और फिर क्वारनटीन में डाल दिया। जिसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
 बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि क्या हो रहा है, हम कोशिश कर रहे हैं महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करने की।अफसर को क्वारनटीन करने पर कोई टिप्पणी नहीं, देश देख रहा है। बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन करके अपराध किया है, मुंबई पुलिस लगातार जांच में रोड़े अटका रही है। बीएमसी की ओर से पटना सिटी एसपी की क्वारनटीन करने पर कहा गया है कि उन्होंने सिर्फ केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन किया है, क्योंकि उन्हें सात दिन से अधिक वक्त तक मुंबई में रुकना है इसलिए ऐसा किया गया है
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिहार पुलिस की ओर से मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए गए हैंण् इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में भी मुंबई पुलिस पर सहयोग ना करनेए मामले की फाइल ना देने का आरोप लग चुका है। बिहार पुलिस का दावा है कि उन्हें कहा गया है कि दिशा के केस से संबंधित फाइल ही डिलीट हो गई है। हालांकि मुंबई पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है।
सीबीआई जांच की मांग पर आर-पार
मुंबई और बिहार की पुलिस इस मामले में आमने-सामने हैं, इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता, बिहार सरकार के मंत्री इस मामले की जांच को सीबीआई के हवाले करने की मांग कर चुके हैं। जबकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस बढिया जांच कर रही है सीबीआई को मामला देने की जरूरत नहीं है। 






No comments:

Post a Comment

Popular Posts