103 बटालियन ने दिया कार्रवाही को अंजाम 
 तरनतारन । शनिवार तडके सीमा सुरक्षा बल को उस समय बडी सफलता मिली जब बोर्डर पर सीमा पार कर रहे पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया। अन्य घुसपैठियों की तलाश के लिये आपरेशन सर्च चलाया जा रहा है। 
 घटना तडके 4.45 मिनट की है। बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने भारत- पाक सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर सदिंग्ध गतिविघियां दिखाई दी । इस पर जवानों ने ललकारते हुए वापस जाने के लिये कहा ।जिस पर घुसपैठियों ने जवानों पर गोलाबारी आरंभ कर दी। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाही करते हुए पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया। अन्य घुसपैठिए अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। जिनकी तलाश के लिये आपरेशन सर्च चलाया जा रहा है। मारे गये सभी घुसपैठियों के शवों को बरामद कर लिया है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts