पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री राम लला के दर्शन करेगा
अयोध्या। पूरी अयोध्या नगरी में जश्न का माहौल अयोध्या में भूमि पूजन के शुभारंभ में कुछ घंटे बाकी हैं। पूरी अयोध्या नगरी में जश्न का माहौल है। भूमि पूजन के पल जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे अयोध्या के लोगों में उत्साह और उल्लास बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री खुद इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने जा रहे हैं, इसलिए सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। समूचे अयोध्या शहर को सील कर दिया गया है। बाहर से नगर में आने वाली किसी भी गाड़ी को प्रवेश की इजाजत नहीं है।देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री राम लला के दर्शन करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं । इसके लिये कुछ ही घंटे बचे है। इससे पहले भूमि पूजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अयोध्या में चारों ओर भूमि पूजन का जश्न मनाया जा रहा है। कहीं आश्रमों में भजन-कीर्तन चल रहा है तो कहीं लोग बधाई गीत गा रहे हैं। साधु-संतों के साथ आम लोग भी खुशी के इस पल में शामिल हैं। कोई डफली बजा रहा है तो कोई डमरू बजा रहा है और कोई तबले की थाप पर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। कुल मिलाकर अयोध्या पूरी तरह से राममय हो चुकी है।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। अयोध्या के बाहर और भीतर कई नाके बनाए गए हैं जहां हर गाडिय़ों की चेकिंग हो रही है। बाहर से किसी वाहन को अंदर आने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि दोपहिया वाहनों की भी सख्त चेकिंग चल रही है।
देश की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री रामलला का दर्शन करेगा। कानूनी पेंच के कारण वह कभी अयोध्या नहीं आ सके। वो ऐतिहासिक दिन आ गया है। जब पूरा विश्व इस बात का गवाह बनेगा।
रामलला का हरा वस्त्र पहनाया गया
बुधवार को रामजन्म भूमि पर बनने वाले राममंदिर के लिये बुधवार को रामलला को हरा वस्त्र पहनाया गया है। बुधवार का दिन हरा वस्त्र माना जाता है।
सबसे पहले हनुमानगढी के दर्शन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज होने वाले भूमि पूजन के लिये अयोध्या के लिये रवाना हो गये है। पीएम अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमान गढी के दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन करेंगे।
े
No comments:
Post a Comment