सेवानिवृत्ति पर अपर आयुक्त को दी गयी भावभीनी विदाई
 
मेरठ। शुक्रवार को वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी  उदयी राम एडिशनल कमिश्नर-अपर निदेशक उद्योग, मेरठ मंडल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि सेवानिवृत्ति से आश य सेवा से विरक्ति नहीं है। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त व्यक्ति देष व समाजहित में अपना योगदान दें।
अनीता सी मेश्राम ने कहा कि उदयी राम को काफी  लंबा प्रशासनिक अनुभव है तथा वह अपने कार्यों के प्रति सदैव तत्पर रहेए जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गईए उसका उन्होंने भली प्रकार निर्वहन किया। आयुक्त द्वारा उनके मृदु स्वभाव की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।ी उदयी राम लगभग 35 साल लंबी सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। वह पूर्व में भी अपर आयुक्तए मेरठ मंडल रह चुके हैं। वर्तमान में उनके पास संयुक्त विकास आयुक्तए मेरठ मंडल का भी अतिरिक्त प्रभार था। सभी ने अपर आयुक्त उदयी राम की कार्यषैली व व्यवहार की प्रशसा की।
इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीश रायए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सतीश चंद त्यागीए प्रशासनिक अधिकारी सहस्त्र पाल सिंह एवं कमिश्नरी के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts