अमरिंदर सिंह ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एसआईटी गठित
    अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत 
चंडीगढ
।  पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में  जहीरीली शराब का सेवन करने से 21 लोगों की मौत हो गयी है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एसआईटी बनाई गई है, जो सारे मामले की जांच करेगी। 
पंजाब के  डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पहली पांच मौतें 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसिक्क में मुच्छल और तंग्रा से हुई थीं। 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दो और मौतें गांव मुच्छल में हुईं, जबकि दो लोगों की मौत बटाला शहर में हुई। आज फिर बटाला में पांच लोगों की मौत हुई है।  यानी अब तक बटाला में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।  इसके अलावा तरनतारन में चार लोगों की मौत हुई है।इस मामले में  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को छूट दी है कि वह किसी पुलिस अफसर या विशेषज्ञ की जांच में मदद ले सकते हैं। सीएम अमरिंदर ने कहा कि जांच में दोषी मिले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जहरीली शराब मामले में पुलिस ने एक महिला बलविंदर कौर को गिरफ्तार किया है, इस घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करे।
 पुलिस की मिलीभगत दिखाई दे रही
  तीन जिले में जलरीली शराब के सेवन २१ लोगों के काल के गाल में सामने पुलिस की मिलीभगत दिखााई दे रही है। आखिरकार उनके क्षेत्रों में कैसे अवैधशराब का कारोबार चल रहा था। यह तो जांच का विषय है कि इसमें कौन -कौन लिप्त पाया जाएगा। वहीं २१ मौत के बाद पंजाब मे हडकंप मचा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts