सांसद ने मांगी मेरठ से प्रयागराज तक तेजस एक्सपे्रस ट्रेन
-संसद में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उठाई १५ आक्सीजन पार्क के जल्द निर्माण की मांग
वरिष्ठ सवांददाता
मेरठ।  मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को  लोकसभा में नियम 377 के तहत मेरठ में स्थापित किए जाने वाले 15 ऑक्सीजन पार्कों का शीघ्र निर्माण किए जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चल रही चर्चा में भाग लिया। मेरठ हापुड़ क्षेत्र से संबंधित रेलवे की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा।
लोकसभा में इस मामले पर बोलते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश और दुनियाभर में पर्यावरण को लेकर अत्यधिक चिंता व्यक्त की जा रही है। घटती वन-सम्पदा और बढ़ती आबादी के कारण उत्पन्न वायु प्रदूषण, आज देशभर की आवोहवा पर व्यापक असर डाल रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अनेक ऐसी योजनाएं बनाईं है जिनमे सतत विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को समाप्त करने के लिए अमृत योजना के अंतर्गत ऑक्सीजन पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह ऑक्सीजन पार्क, जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाने हैं, इनमे अनेक ऑक्सीजन उत्सर्जक जैसे नीम, बरगद, एलोवेरा, राम, तुलसी, इत्यादि के पौधे लगाए जाएंगे। इन पार्कों से ना सिर्फ शहरों में खुली हवा का संचार होगा, बल्कि बढ़ते प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। एक पार्क स्थापित करने में लगभग 20 लाख रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मेरठ में कुल 15 ऑक्सीजन पार्क स्थापित किए जाने हैं परन्तु इन के निर्माण का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है। उन्होनेे सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि वह इन ऑक्सीजन पार्कों का शीघ्र निर्माण कराए ताकि लोगों को स्वच्छ और शीतल वायु प्राप्त हो सके। वही  लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चल रही चर्चा में भाग लिया तथा मेरठ हापुड़ क्षेत्र से संबंधित रेलवे की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा। जिसमें मेरठ से पानीपत रेल मार्ग शुरू रहा। उन्होनें कहा कि पानीपत के मध्य अभी तक कोई  रेल संपर्क नहीं है। मेरठ अपने हैंडलूम, खेल उद्योग, प्रकाशन उद्योग स्वर्ण आभूषण निर्माण उद्योग तथा गुड़ एवं चीनी का प्रमुख उत्पादन केंद्र है। मेरठ को पानीपत जैसे महत्वपूर्ण नगर से रेल के द्वारा जोडऩे के महत्व को सरकार ने स्वीकार करते हुए वर्ष 2017 के रेल बजट में सर्वेक्षण हेतु 300 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की थी। इस रेल संपर्क से मेरठ के साथ मुजफ्फरनगर, बागपत एवं शामली तथा
हरियाणा में पानीपत व समीपवर्ती क्षेत्रों का अधिक तेजी से विकास होगा। उन्होने पानीपत के मध्य रेल सम्पर्क स्थापित करने की मांग की। उन्होंने मेरठ से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर होते हुए कटरा तथा मेरठ से हापुड़-बुलन्दशहर-खुर्जा-अलीगढ़ होते हुए प्रयागराज के लिए तेजस ट्रेन चलाई जाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts