गरीबों के सारथी बन रही सामाजिक संस्थाएं, मद्द के लिए आगे बढ़ रहे हाथ 

न्यूज प्रहरी, मेरठ। कोरोना वायरस को लेकर जनता को बचाने के लिये प्रदेश समेत पूरे भारत चल रहे लॉक डाउन में गरीबों के लिये सामाजिक संस्थाएं संजीवनी बनी हुई है। जिनकी बदौलत उनको निवाला मिल रहा है। पंख हौसलों की उडान सामाजिक संस्था सोशल डिस्टेंस रखते हुए गरीबों को खाना पहुंचनाने का कार्य कर रही है। मेरठ के रंगोली मंडल स्थित झुग्गी झोपडी में रहने वाले 100दिहाडी मजूदरों को खाना खिलाने के लिये संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा अन्य सदस्यों के साथ वहां पर पहुंची । जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 100 दिहाडी मजूदर व उनके बच्चों को खाना खिलाया। जो कई दिनों भूखे प्यासे थे। इसके बाद संस्था के कार्यकत्र्ता शेरगढी स्थित झुग्गी झोपडी में रहने वाले असहाय लोगों के पास पहुंचीे जहां उन्होनें गरीबों को खाना खिलाया । संस्था की अध्यक्ष भावना शर्मा ने कहा कि ऐंसे समय में गरीबों की सेवा करना सबसी बडी सेवा है। उन्होने बताया लाक डाउन होने से उनका रोजगार समाप्त हो गया है। ऐसे में उनका पेट भरना हमारा कत्र्तव्य बनता है। समय की यही मांग है जितनी भी सामाजिक सेवा की जा सके वह कम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts