पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के लिये तैयार कर रही मास्क 

   न्यूज प्रहरी-मेरठ। कोरोना वायरस से लडने के लिये २४ घंटे डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये महिला व पुरूष कर्मियों शहर व देहात के  थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये मास्क को स्वंय तैयार करने में जुटे है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया प्रति दिन १२०० से १५००मास्क तैयार कर शहर व देहात के थानों में भेजे जा  रहे है। उन्होने बताया अगर जरूरत पडी तो अन्य लोगों भी मास्क का वितरण किया जाएगा। वही प्रमुख सचिव रजनीश दुबे व एडीजी प्रशांत कुमार ने मंगलवार शाम को पुलिस लाइन स्थित हाल का निरीक्षण किया जहां पर मास्क का निर्माण हो रहा था। उन्होंने वहां पर कार्य कर रहे लोगों की जमकर तारीफ करते हुए कहा पुलिस की सेवा में यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसे से कोरोना को हराया जाएगा।


कहीं दूध तो कहीं बंट रही पूड़ी-सब्जी

लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मियों का जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य अनवरत जारी है। सोमवार को भी शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने खाना वितरित किया। सुबह से रात तक यही सिलसिला चलता रहा। सोमवार को सदर बाजार पुलिस ने रजबन में जरूरतमंदों को दूध पिलाया। इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य जगह पर खाना खिलाया गया। इसी तरह शहर के अन्य थानों नौचंदी, ब्रह्मपुरी, सिविल लाइन्स, कोतवाली, देहली गेट, मेडिकल, टीपीनगर और लिसाड़ी गेट पुलिस ने अपने.अपने क्षेत्र में पुलिस ने लोगों को खाना खिलाया। इस दौरान कहीं पूड़ी-सब्जी थी तो कहीं दाल चावल का लोगों ने स्वाद लिया। वहीं देर शाम बेगमपुल पर एसएसपी ने भी जरूरतमंदों को खाना बांटा। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और एसपी काइम मौजूद थे। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन तक व्यवस्था ऐसी ही चलती रहेगी।

  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts