गरीबों व भूख से बेहाल लोगों के लिए महापौर नेसरकारी आवास में रसोई खोली

न्यूज प्रहरी-मेरठ। कोरोना वायरस से लडने के लिये गरीबों व भूख से बेहाल लोगों के लिए शहर के लोग खुलकर सामने आ रहे है। शहर की महापौर ने सूरजकुंड स्थित सरकारी आवास में रसोई खोली है। प्रतिदिन सुबह-शाम पांच हजार लोगों को भोजन वितरित किया जाएगा। काबिले तारीफ है कि रसोई उन्होंने खुद संभाल ली है और पूडिय़ां बेलने और छानने में सहायता करती हैं। इसमें उनके पति व पूर्व विधायक योगेश वर्मा भी मदद कर रहे हैं। ये भोजन पार्षदों के माध्यम से भिजवाया जाएगा।महापौर ने कहा कि मेरठ में किसी को भी भूखा नहीं रहना पड़ेगा। संकट के इस समय में पूरा निगम परिवार साथ है। निगम परिवार के सदस्य पूरी कार्य क्षमता के साथ कोरोना की जंग में मेरठ की जनता को सुरक्षित रखने में दिन.रात अपनी परवाह किए बिना लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment