आरएसएस स्वयंसेवकों ने कस्बा में बांटी खाद्य सामिग्री
न्यूज प्रहरी, पहासू (बुलंदशहर) : बुलंदशहर के कस्बा पहासू के कई वार्डों में लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी कमाने से वंचित दर्ज़नों दिहाडी मजदूरों के परिवारों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की पहासू इकाई के सदस्यों ने घर-घर जाकर खाद्य सामिग्री (राशन किट) का वितरण किया। जिसमें सदस्यों ने मजदूर के परिवारों के लिए आटा, चावल, आलू, मसाले, दाल और नमक का वितरण किया। जिससें मजदूर के परिवार में दो वक्त की रोटी बन सकें। इस मौके पर विनय गंगल, प्रशांत वशिष्ठ, भूपेंद्र गौड़, वीरेंद्र शर्मा, मनोज गर्ग, अवधेश कौशिक, प्रताप नागर, अर्पित कौशिक, कान्हा सोनी, टीकम, ललित आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment