०  सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स से लेकर जिम तक हुए बंद 
 ० शिक्षण संस्थाएं २ अप्रैल तक बंद 
वरिष्ठ सवांददाता 
 न्यूज प्रहरी24 मेरठ । नोवल कोरोना वायरस ने देश में खौफ पैदा कर दिया है। दुकान से लेकर मॉल , सिनेमा हॉल ,मल्टीप्लेक्स ,बस  ट्रेन व हवाई यात्रा , नर्सरी से हाई एजूकेशन तक प्रभावित हो गयी है। कारोबार प्रभावित हो गया है। दुकान पर ग्राहक न आने के  कारण व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हंै। कोरोना का असर  मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में साफ तौर पर देखा जा रहा है।
 मेरठ  स्पोर्टस , मेडिकल दवाईयां, सर्जकल सामान, खदद्र, शिक्षा का हब माना जाता है। देश में फैले कोरोना वायरस से शहर का जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। अभी तक शहर के सभी शिक्षण संस्थाएं २२ तक बंद चल रही थी। जिसे बढक़र २ अप्रैल कर दिया है। वहीं मंगलवार से शहर के सिनेमा हाल, मल्टीपलेक्स, जिस, शॉपिंग माल को ३१ तक बंद करने के आदेश दे गये है। प्रशासन को अंदेशा है इन स्थानों पर भीड़ भाड होने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ सकता है।
 कोरोना वायरस के चलते शहर के सडकें व बाजार विरान दिखाई देने आरंभ हो गये है। इसका असर कारोबारियों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। अन्य जिलों से कारोबार के सिलासिले में आने वाले व्यापारी कोरोना वायरस के डर से आने से हिचकिचा रहे है। शहर का होटल व्यवयास पूरी तरह पटरी पर आ गया है। होटल  व रेस्टोरेंट में जाने से लोग कतरा रहे है। कारोबार को पटरी पर आने तक अभी दो माह लगने का अंदेशा है।
    कोरोना का खौफ रोडवेज व ट्रेनों पर साफ दिखाई दे रहा है। भैंसाली बस अडडे, सोहराबगेट , सिटी स्टेशन व कैंट स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या तेजी से कम हो गयी है। पिछले एक सप्ताह में रिर्जवेशन कैंसिल करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यही हाल ट्रैवल एंजेसियों का हो गया है। जिन लोगों ने बाहर जाने के लिये बुकिंग करा रखी थी उन्होनें बुकिंग को रद करा दिया है।

  १० रूपये की चाय पीकर कोरोना भगाओ 
 मेरठ। कोरोना वायरस से बचाव के लिये तमाम प्रयास किये जा रहा है। वहीं कलेक्ट्रेट में चाय बेचने वाले भूरे ने अपनी चाय की बिक्री बढाने के लिये कोरोना चाय बेचने आरंभ कर दी है।कलेक्ट्रेट में आवाज लगा लगा कर बेची जा रही इस चाय को पीने के लिए लोगो की भी भी लगनी शुरू हो गई।  लेकिन जब  चाय बेच रहे भूरे भाई से खास बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार इस चाय से कोरोना वायरस से कैसे बचा जायेगा तो उनका जवाब भी सुन लीजिए। .
 भूरे भाई नाम के एक शख्स लेमन टी बेचकर यह दावा कर रहे हैं कि उनकी चाय कोरोना वायरस से पूरी तरह से बचाव करेगी और यह चाय महज  10 की है आवाज लगा लगा कर चाय बेच रहे भूरे भाई इस बात का दावा कर रहे हैं इस चाय में जो मसाला और नींबू है उससे कोरोना वायरस अटैक नहीं कर सकता है और यही वजह है कि उनकी आवाज को सुनने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने भूरे भाई की चाय को पीना शुरू भी कर दिया लेकिन जब हमने भूरे भाई से बात की और परत दर परत कोरोना वायरस को लेकर के सवाल पूछने शुरू किए तो अंत में भूरे भाई टूट गए और चाय बेचने का यह नुकसा बताने हुए एक दो तीन हो गए लगे। वेस्ट यूपी में सबसे बडे सर्राफा बाजार भी कोरोना से अछूता नहीं रह गया है। करोडों का प्रतिदिन कारोबार लाख से एक करोड के बीच सिमट गया है।
मेरठ कहेगा कोरोना को न, प्रशासन ने की माकूल व्यवस्था



नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला आउटब्रेक रिस्पान्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि सरकार ने सेनिटाईजर व मास्क को आवश्यक वस्तु घोषित किया है। कोई भी मास्क व सेनिटाईजर की कालाबाजारी या अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पर विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध धारा 3/7 में कठोर कार्यवाही की जायेगी। कोरोना वायरस के संबंध में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 0121-2662244 है। 

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। शासन व प्रषासन इसके लिए सभी आवष्यक कदम उठा रहे है। उन्होने कहा कि थोडी सी सावधानी और बचाव से इससे बचा जा सकता है। उन्होने दवा विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि मास्क व सेनिटाईजर आम आदमी को सुगमता से उपलब्ध हो तथा इसकी कालाबाजारी व खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वालों को चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने बताया कि जनपद मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वायरस के संबंध में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 0121-2662244 है जो कि 24 घंटे क्रियाषील रहेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देषित किया कि वह कंट्रोल रूम में डाक्टर व स्टाफ की आठ-आठ घंटे की डयूटी लगाये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर वहां के चिकित्सा अधीक्षक को नोडल बनाते हुये प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करे तथा जनपद, तहसील व ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में विदेश से आ रहे लोगो में से जिन व्यक्तियों में लक्षण पाये जा रहे है उनको अस्पतालो में आईसोलेटेड (पृथक) वार्ड में रखे तथा विष्व के 13 से अधिक देशों से आ रहे लोगों को इन्स्टीटयूशनल क्वारन्टाईन में रखने के लिए स्थान का चयन भी जल्द से जल्द करे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह अपने अपने कार्यालयों में पूर्ण साफ-सफाई का ध्यान रखे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने कहा कि आमजन एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहे। हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्ते करे। उन्होने कहा कि थोडी सी सावधानी व बचाव से इस वायरस से प्रभावित होने से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम व स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ द्वारा आमजन को को घर-घर जाकर जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा. संजय मेहरोत्रा ने बताया कि विष्व के काफी देष इस वायरस से प्रभावित है तथा 13 से अधिक देषों के व्यक्तियों को आने पर उनको इन्स्टीटयूषनल क्वारन्टाईन किया जायेगा तथा जिस व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाये जाते है उनको अस्पताल में आईसोलेटेड वार्ड में रखा जायेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों की इस संबंध में एक कार्यषाला आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि जनता को जागरूक करने के लिए क्या करें व क्या न करें के संबंध में बताया जायेगा।
दवा विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि वह खैर नगर में सेनिटाईजर व मास्क की बिक्री के लिए कैम्प का आयोजन करेंगे। व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि वह आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, एसपीसिटी अखिलेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्टे्रट एसपीसिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा, डा विश्वास चौधरी, डा संजय मेहरोत्रा, डा रचना टंडन सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts