छतारी पुलिस ने गौकशी की मामले की राजफास, तीन गिरफ्तार
➥उसी दौरान तीन आरोपित पुलिस को चकमा देकर हुए मौके से फरार
➥पुलिस ने तीनों आरोपितों के कब्जे में नशीला पदार्थ सहित एक-एक छुई बरामद

रविवार को डिबाई क्षेत्रीय अधिकारी ;सीओद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात छतारी थाना प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर नगलिया-सिद्धगढी बम्बा पर एक बैगनआर कार को रौक लिया, उसी दौरान चलती कार से तीन आरोपी निकलकर फरार होने में सफल रहे। जबकि पुलिस ने तीन आरोपितों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपने नाम जफर पुत्र यासीन निवासी सारसौल थाना अरनियां जनपद बुलंदशहर, हालनिवासी भरती थाना क्बासी अलीगढ़, मुकिसा उर्फ मुकीम पुत्र मुकित अली निवासी रसगांव थाना जवां जनपद अलीगढ़, जाबेद उर्फ मुर्गा पुत्र इल्यास निवासी वाहरिया थाना फंफमाऊ जनपद इलाहाबाद ;प्रयागराजद्ध, हालनिवास ताजबाग कालौनी क्बासी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कलुआ उर्फ जाकिर पुत्र शाकिर अली निवासी राजानगर थाना क्बासी जनपद अलीगढ़, नबिशेर पुत्र सब्बीर निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ़, मुनाफेद पुत्र आस मोहहम्मद निवासी अगौरा थाना खुजा देहात जनपद बुलंदशहर पुलिस को मौके पर आते देख फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया है। छतारी थाना प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया गौकशी की घटना के उपरांत तत्काल थाना प्रभारी की तहरीर पर गांव की निवासी तीन आरोपितों को नाजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को पुलिस ने गौकशी की घटना का राजफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपितों के कब्जे 100 ग्राम नशीला पदार्थ सहित एक-एक छुरी बरामद करते उन्हे जेल भेज दिया। जबकि बीते शनिवार को एक आरोपित ने कोर्ट में सिलेंडर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment