पाबंदी के दौरान भागवत कराना पडा भारी, मुकदमा दर्ज
न्यूज़ प्रहरी, छतारी, बुलंदशहर : कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश दिए है। वही बीते दिनों से जनपद में धारा 144 भी लागू है। पाबंदी के बाद भी भागवत कथा कराना आयोजकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। छतारी थाना प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया क्षेत्र के गांव नगला बुढासी के प्राथमिक विद्यालय के निकट चौबे सिंह पुत्र रोशनलाल, दिनेश पुत्र चौबे सिंह, तिलक पुत्र सूरजपाल भागवत कथा करवा रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा तो भागवत कथा में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिसके चलते तीनों आयोजकों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आयोजन, कथा, शादी समारोह आदि करने पर पूरी तरह से पाबंदी है। यदि कहीं भीड़ मिली तो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment