गौकशी के 7 आरोपियों से पुलिस मुठभेड़:दो को लगी गोली
मेरठ।परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गौकशी के आरोपियों और पुलिस के बीच मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना झब्बापुरी गांव में हुई।
थाना प्रभारी सुदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को आसिफाबाद चौकी क्षेत्र के झब्बापुरी गांव में एक घर में गौकशी की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से 10 किलोग्राम मांस बरामद किया, जिसकी डॉक्टरी जांच में गौमांस होने की पुष्टि हुई।इसके बाद पुलिस ने झब्बापुरी निवासी फारुख, शाहरुख, उस्मान, रज्जाक, रज्जाक बीबी (पत्नी रज्जाक), हरियाणा के खिजरी गांव निवासी नजाकत और शामली के चौसना गांव निवासी अरशद को गिरफ्तार किया।एसपी देहात अभिजीत कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार रात पुलिस गिरफ्तार किए गए रज्जाक और उस्मान को गौकशी में इस्तेमाल हुए उपकरण बरामद करने के लिए ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने छिपाए गए हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से गौकशी के उपकरण, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


No comments:
Post a Comment