कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,पास के मकान को भी लपटों ने घेरा

 परिवार ने जान बचाई, कोई हताहत नहीं

 मेरठ।  थाना लिसाड़ी गेट  क्षेत्र में रविवार देर शाम तीन अवैध पन्नी और कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई। सोहेल गार्डन स्थित 60 फुटा रोड पर लगी इस आग ने देखते ही देखते पास के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मकान में मौजूद परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गोदामों में फैक्ट्रियों से लाई गई यूज्ड पन्नी को छांटकर आगे सप्लाई किया जाता था और अवैध रूप से कबाड़ का भंडारण भी किया जाता था। शाम को अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोदाम मालिकों को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने गुलजार के बगल वाले मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने भी पानी और पाइपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और रास्ता खाली कराया।

गोदाम मालिकों की पहचान जाहिद, अफजाल और गुलजार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भी इन्हीं गोदामों में से एक में आग लगी थी। इस बार आग से लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts