शुद्ध ऊर्जा शिक्षा में मेरठ सबसे आगे, छात्रों को किया शिक्षित
मेरठ। रविवार को मेरठ में अपना क्लब एनर्जी - ईकोक्रू जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डीएम डॉ. वीके सिंह, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के प्रिंसिपल मनोज कुमार आर्या, पश्चिमाञ्चल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड के डायरेक्टर - फाइनेंस स्वतंत्र कुमार तोमर, टाटा पावर के कई वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विशेष आकर्षण सस्टेनेबिलिटी मैस्कॉट 'ग्लोबी' रहा, उसने बच्चों के साथ बातचीत की और “जनरेशन ग्रीन एंथम” गाने में उनका नेतृत्व किया। इससे पर्यावरण के प्रति जागरूक और सशक्त युवा नागरिकों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता मज़बूत हुई। कार्यक्रम में टाटा पावर की ओर से सीएसआर पहल 'Pay Autention' के माध्यम से समावेशिता और सामाजिक प्रभाव पर उनके ध्यान को भी दर्शाया गया। यह पहल ऑटिज्म और अन्य न्यूरोडाइवर्स स्थितियों वाले व्यक्तियों के लिए प्रारंभिक पहचान, सीखने और प्रशिक्षण सहायता को सक्षम बनाती है। यहां पर एक विशेष सहायता डेस्क स्थापित किया गया था, जहाँ ऑटिज्म पर जानकारी और संसाधन उपलब्ध थे। इसके अलावा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से विकसित ई-सानिध्य मोबाइल केयर प्लेटफॉर्म के बारे में भी जानकारी दी गई। यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अनुरूप है। कक्षा 4-8 तक के छात्रों को ऊर्जा दक्षता, सौर ऊर्जा और टिकाऊ जीवन शैली के बारे में शिक्षित किया गया।


No comments:
Post a Comment