सेंट्रल मार्केट में खत्म हुआ व्यापारियों का धरना
डीएम से मिले दुकानदार, जल्द ही राहत का मिला आश्वासन
मेरठ। सेंट्रल मार्केट में दुकानें ढहाए जाने से परेशान व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। शनिवार को व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया। पीड़ित 22 दुकानदार यहां शुक्रवार को धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की थी।शुक्रवार को दुकानदार अपने परिवार के साथ दिनभर धरने पर बैठे रहे। शनिवार को भी व्यापारी धरनास्थल पर गए और अपना बैनर, पोस्टर उतरवाकर धरना खत्म कर दिया।
डीएम डॉ. वीके सिंह ने शनिवार को व्यापारियों को सुबह मिलने बुलाया था। व्यापारियों की डीएम कार्यालय में मुलाकात हुई। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वो जल्द ही दुकानदारों की परेशानी का हल निकालेंगे। उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कोई रास्ता जरुर देंगे। इसके बाद व्यापारियों ने भी धरना खत्म करने की बात कही। दोपहर तक सेंट्रल मार्केट से व्यापारियों ने धरनास्थल खाली कर दिया। वहां से अपनी कुर्सियां, बैनर पोस्टर भी हटवा दिया।पीड़ित दुकानदार मंदीप सिंह ने बताया कि डीएम साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि हम अपना धरना खत्म कर दें वो हमारी बातों को जरुर मानेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार हमारी बातों को जरुर मानेगी। इसलिए हम ये धरना फिलहाल खत्म कर रहे हैं।
22 दुकानों वाला कांप्लेक्स गिराया
25 अक्टूबर को सेंट्रल मार्केट में एक विवादित कांप्लेक्स को आवास विकास परिषद् ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया है। इस कांप्लेक्स में 22 दुकानें थी। इन दुकानों के मालिक दुकानदार अब सड़क पर आ गए हैं। वो अपने पुनर्वास के लिए लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।


No comments:
Post a Comment