इधर शहनाई बज रही थी उधर लोग जाम में फंस रहे थे
शहर में हुईं 600 शादियां, जाम से जूझे लोग,हाईवे पर लगा जाम
मेरठ। देव उत्थान के बाद शादियों का दौर आरंभ हो गया है। रविवार को शहर व बाहरी ईलाकों में विवाह समारोह के चलते हर तरफ जाम नगर आया। जाम का शिकार वाहन बने। जिन्हें रेंगने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाइवे पर जाम में कई एम्बूलेंस फंस गयी। जिसके कारण अंदर मरीज व तिमारदाराें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को शहर व देहात के सभी 450 मंडप और बैंक्वेट फुल रहे। एक मंडप में दो-दो भी शादियां की गईं। वहीं लोगों को शहर में मुख्य मार्गों पर चढ़त की वजह से जाम से जूझना पड़ा।
देव उठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त होने के कारण सर्वाधिक विवाह कार्यक्रम होते हैं। इस बार एक नवंबर और दो नवंबर दोनों ही देव उठनी एकादशी मुहूर्त ज्योतिषाचार्यों द्वारा तय किया गया है। ऐसे में दो दिन में 1200 विवाह कार्यक्रम शनिवार और रविवार को हो रहे हैं। विवाह आयोजनों को लेकर लोगों में उत्साह है। डीजे, डांस सहित अन्य खाद्यानों का खर्च करोड़ों में पहुंच गया है। मंडप की बुकिंग ज्यादा लोग सजावट पर खर्च कर रहे हैं।मोदीपुरम, कंकरखेड़ा और रोहटा रोड बाईपास पर कई जगह आर्केस्ट्रा, डांस शो के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। डीजे की आवाज तेज होने से रात 10:30 बजे तक शादी समारोह के आसपास रहने वाले लोगों को डीजे से होने वाले वाइब्रेशन से दिक्कत हुई।शहर में शादियां और बरात चढ़त के कारण कई स्थानों पर जाम लगा। यातायात व्यवस्था चौपट नजर आई। बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। एऩएच-58 पर भी कई होटलों में शादियां होने के कारण सड़क पर जाम लगा रहा। गढ़ रोड पर भी लोग जाम से जूझे। इसके अलावा मोदीपुरम और कंकरखेड़ा में जाम की स्थिति बनी रही। जाम काे खुलवाने में ट्रेफिक कर्मियों को पसीने आते नजर आए ।


No comments:
Post a Comment