राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं कैंसर जागरूकता रैली’’ का  आयोजन

हजारों छात्र-छात्राओं ने इस भयावह जानलेवा बिमारी के विरूद्ध संस्थान परिसर में रैली निकालकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली

- प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जिन्दगी लील जाती है ये भयावह बिमारी, आईये हम सब मिलकर इसके विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिको को इसके प्रति जागरूक करे-  सुधीर गिरि

- कैंसर जैसी जानलेवा खतरनाक बिमारी के प्रभावी ईलाज में दवाईयों के साथ-2 मानसिक मजबूती, योगा एवं नैचुरोपैथी एवं संतुलित जीवन शैली का विशेष प्रभाव- डाॅ. राजीव त्यागी

- प्रारम्भिक/फस्र्ट स्टेज में ही जाँच द्वारा कैंसर का पता चलने पर प्रभावी उपचार द्वारा इसे बिल्कुल ठीक किया जा सकता है- प्रो. (डाॅ) सुरेश  मेहता

 मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के स्कूल ऑफ नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से ’’राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’’ पर ’’कैंसर जानलेवा पर लाईलाज नहीं’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं कैंसर जागरूकता रैली का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करते हुए संस्थान के हजारो मेडिकल, नर्सिंग, फार्मा के छात्र-छात्राओ ने विशाल जागरूकता रैली निकालकर समय-समय पर जाँच कराकर इस भयावह बिमारी से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित देशभर से आये चिकित्सको ने बताया कि कैंसर जानलेवा तो है पर लाईलाज नहीं। यदि समय से जाँच कराकर पहली अथवा दूसरी स्टेज में इसका पता चल जाये तो सटीक प्रभावी उपचार द्वारा इसको पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। 



 डाॅ. सी.वी. रमन सभागार में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस-2025 पर आयोजित राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुरेश  मेहता, कुलसचिव डाॅ. पीयूष कुमार पाण्डेय, डीन डाॅ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. ओमप्रकाश गौसाई, डाॅ. अश्विन सक्सेना आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। 



अपने सम्बोधन में प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि कैंसर एक विश्वव्यापी जानलेवा बीमारी है लेकिन यदि जाँच द्वारा प्राथमिक अवस्था में इसका पता चल जाये तो पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। कैंसर के प्रभावी उपचार में इसकी दवाईयो के साथ-साथ मरीज की मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग, योगा नैचुरोपैथी एवं सुव्यवस्थित जीवन शैली का अभूतपूर्व योगदान है। 

इस अवसर पर डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ. मनीष शर्मा, डाॅ. मंजरी राणा, अनुषा कर्णवाल, जूही, अनुज शर्मा, हरप्रीत कौर, सुमनदीप, इंदु सिंह, तहसीर, शोएब, जुबेर, अलीशा, बाॅबी रावत, स्मिता, संजीव कुमार, मेरठ परिसर से डाॅ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts