भारत मूल के  जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर 

मां का बॉलीवुड में चलता है सिक्का, नाना थे IAS अफसर

 न्यूर्यार्क ,एजेंसी। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर बनकर सुर्खियों में आ गए हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जोहरान कौन हैं और उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है। जानने का प्रयास करते है।  

जोहरान ममदानी मंगलवार को न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुने गए, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील धड़े के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जोहरान जब से न्यूयॉर्क के मेयर बने हैं, हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। लोग उनके और उनके परिवार के बारे में जानने को बेताब हैं। अमेरिकी राजनीति में धाक जमाने वाले जोहरान के भारतवंशी होने के साथ-साथ बॉलीवुड से भी ताल्लुक रखते हैं। जी हां, 34 वर्षीय जोहरान फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। वह जानी-मानी फिल्म निर्माता और लेखिका मीरा नायर के बेटे हैं, जो अब इंटरनेट पर छाए हुए हैं। खासकर अपनी जीत के बाद दिए गए जोशीले भाषण के लिए वह खूब वाहवाही लूट रहे हैं। तो चलिए आपको जोहरान ममदानी के परिवार के बारे में बताते हैं।

मीरा नायर के बेटे हैं जोहरान

जोहरान ममदानी जानी-मानी फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं, जिनका बॉलीवुड में सिक्का चलता है। मीरा अब तक कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। मीरा नायर की कुछ चर्चित फिल्मों की बात करें तो 'सलाम बॉम्बे!', 'मानसून वेडिंग', 'द नेमसेक', 'कामसूत्रः ए टेल ऑफ लव' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने शोज 'ए सूटेबल बॉय', 'क्वीन ऑफ काटवे' और 'वैनिटी फेयर' जैसे टीवी सीरीज के लिए भी वाहवाही लूटी है।

जोहरान ममदानी के पिता

मीरा नायर के पति और जोहरान ममदानी के पिता महमूद ममदानी हैं। महमूद ममदानी मीरा नायर के दूसरे पति हैं। कम ही लोग जानते हैं कि ममदानी के पिता जेल भी जा चुके हैं। जब मीरा ने महमूद ममदानी से शादी की, जोहरान उनकी कोख में थे। मीरा के पहले पति Mithell Epstein थे, जो फोटोग्राफी टीचर थे। दोनों की पहली मुलाकात हावर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। मीरा और मिशेल ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की, लेकिन शादी के 10 साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया। मिशेल से तलाक के कुछ साल बाद मीरा ने महमूद ममदानी से शादी कर ली और फिर अक्टूबर 1991 में जोहरान का इस दुनिया में स्वागत किया।

मीरा नायर एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो सामाजिक रूप से जागरूक था। उनके पिता और जोहरान के नाना अमृत लाल नायर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और मां परवीन नायर एक समाज सेविका थीं। मीरा ने भुवनेश्वर और शिमला से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। इसकी बाद की पढ़ाई के लिए वह विदेश चली गईं। मीरा को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप मिली थीत, लेकिन उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।

राष्‍ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद भी जीत गए ममदानी

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पूरा जोर लगाया था कि ममदानी मेयर की कुर्सी तक ना पहुंचें, लेकिन ममदानी पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा को हराकर न्यूयॉर्क के नए मेयर बन गए हैं। ऐसे में अब यह भी सवाल उठ रहे हैं कि ममदानी, ट्रंप से कैसे निपटेंगे? ट्रंप ने शहर पर कब्जा करने और ममदानी के जीतने पर उन्हें गिरफ्तार करके निर्वासित करने की धमकी दी थी। बता दें, ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण न्यूयॉर्क शहर में हुआ है और 2018 में वे अमेरिकी नागरिक बने थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts