“वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया सामूहिक गायन का आयोजन
शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहीदों को किया गया नमन , मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
मेरठ लोकभवन सभागार लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति में द्वारा राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1857 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम का सामूहिक गायन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद मेरठ के एनआईसी सभागार में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। शहीद स्मारक पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में “वन्देमातरम” का गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया गया । इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मंडल भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, छात्राएं व अध्यापिका उपस्थित रही।
डीआईजी कार्यालय में वंदे मातरम् पर कार्यक्रम का आयोजन
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डीआईजी मेरठ रेंज द्वारा रेंज कार्यालय मेरठ पर समस्त कर्मियों के साथ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय गान भी गाया गया।राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' भारत की एकता, देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का अमर प्रतीक है।
शहीद स्मारक पर गाया सामूहिक वंदेमातरम, भाजपाइयों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटी भीड़
वंदेमातरम महोत्सव आयोजन के तहत शुक्रवार को शहीद स्मारक परिसर में सामूहिक वंदेमातरम गायन हुआ। जिसमें राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान भारी संख्या में शहरवासियों ने एकत्र होकर वंदेमातरम का गायन किया। शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में महानगर से बड़ी संख्या में बच्चे, पुरूष और महिलाओं ने सहभागिता की। इस दौरान दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को भी लोगों ने देखा और सुना।इस दौरान कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि जिस स्वाधीनता आंदोलन की चिंगारी मेरठ की क्रांतिधरा से उठी थी, उसी भूमि पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का मौका मिला है। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवक रस्तोगी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, महेश बाली, नरेंद्र उपाध्याय, ललित नागदेव, अंकित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment