गांव में शमशान घाट पर तंत्र मंत्र क्रिया करते दो को दबोचा
जलती चिता से अंग निकाले, चावल पकाए,तांत्रिक क्रिया का शक
मेरठ। थाना मुंडाली क्षेत्र के अजराड़ा गांव में बीती देर रात गांव के शमशान घाट पर ग्रामीणों ने जलती चिता के पास तीन लोगों को तंत्र मंत्र करते हुए पकड़ लिया। तीनों पास में ही मिट्टी के बर्तन में चावल भी पका रहे थे। तीनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक आरोपी किसी तरह से वहां से भाग निकला। सूचना पुलिस तक पहुंची तो किसी तरह से लोगों को शांत कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाई। उन्हें हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की।
गांववालों ने संदेह जताया कि यही लोग गांव के कब्रिस्तान से शवों को खोदकर निकाल लेते हैं। उनका कहना है- पहले उन लोगों को लगता था कि यह काम किसी जानवर का होगा। लेकिन, अब इसमें भी इन तीनों का ही हाथ लग रहा।पुलिस का कहना है कि चिता की आंच पर रखकर मटके में चावल पक रहा था। खोपड़ी में चावल बनाने की बात सामने नहीं आई है।
गांव के ही एक शख्स का अंतिम संस्कार हुआ था
गांव के ही रहने वाले गजेंद्र (32) पुत्र बीरपाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार रात को किया गया था। गजेंद्र खजूरी इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। कुछ दिन पहले उनका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। गुरुवार को उनकी हत्या कर दी गई। दुकान से करीब 2 किलोमीटर दूर उनका शव मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव लाया गया। रात करीब 8 बजे गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद परिवार और गांववाले लौट गए।
नलकूप चलाने पहुंचे लोगों की नजर पड़ी
रात 11 बजे के आसपास जंगल में नलकूप चलाने गए कुछ लोगों ने चिता के पास अजीब हरकतें देखीं। उन्होंने देखा कि कुछ लोग शव से अधजले अंग निकाल रहे थे। खोपड़ी अलग रखी थी। आग में मटकी रखकर चावल पकाए जा रहे थे। उन्होंने तुरंत गांव तक सूचना पहुंचाई। मृतक के परिजन और कई ग्रामीण श्मशान पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीण बोले- पहली बार देखा गया तांत्रिक
एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रामशंकर ने बताया कि श्मशान घाट गांव का ही है। तांत्रिक गांव के बाहर का है। उसका नाम बलबीर है। वह लंबे समय से तंत्र क्रिया करता है। गांव में पहली बार ऐसी हरकत करते मिला है। बलबीर गांव का रहने वाला नहीं है।
कई बच्चों की कब्रें खुदी मिली थीं
ग्रामीण सरफराज ने बताया- पिछले कुछ दिनों में गांव के कब्रिस्तान में दफनाए गए कई बच्चों की कब्रें खुदी मिलीं। बच्चों के शव भी गायब थे। लोगों ने इसे किसी जानवर द्वारा खोदना समझते हुए नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन, अब लगता है ये कब्रें भी तांत्रिक बलजीत ने ही तंत्र क्रिया के लिए खोदी होंगी।
वहीं ग्रामीण पप्पू का कहना हे कि तंत्र क्रिया के लिए चिता की आग में चावल पकाए जा रहे थे। दावा किया जा रहा है कि चिता की आग में पकाए चावल खाने से तांत्रिक सिद्धि प्राप्त होती है। पप्पू ने बताया कि तांत्रिक बलजीत के पास तंत्र क्रिया के लिए बाहर से लोग आते रहते थे।
आरोपियों को छुड़ाकर थाने लाई पुलिस
मृतक गजेंद्र के भाई सुंदर ने बलजीत और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बोले अधिकारी
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि शव के साथ छेड़छाड़ किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां से दो आरोपियों बलजीत और इमरान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment