महिला-पुरुषों की बढ़ रही परिवार नियोजन में भागीदारी
गत वर्ष 161 पुरुषों ने तो 5551 महिलाओं ने कराई नसबंदी,40776 ने लगवायाअंतरा इंजेक्शन
इस साल अब तक 5551 महिलाओं ने तो 70 पुरूषों ने नसबंदी कराई
मेरठ। जनपद में महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। समाप्त हुए साल में पुरुषों में नसबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ती दिखाई दे रही है। गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 161 पुरुषों ने जबकि 5551 महिलाओं ने नसबंदी कराई है। इस साल सितम्बर के माह के अंत के 70पुरूष व 2784 महिलाओं ने नसबंदी करायी है। इतना नहीं परिवार नियोजन में कारगर 17394 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को लगाया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया शहरी व देहात क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मार्च तक जनपद में 161 पुरुषों ने अभी तक नसबंदी करायी है। महिलाओं की बात करें तों गत वित्तीय वर्ष 5551महिलाओं ने नसबंदी करायी। 23348 महिलाओ ने आईयूसीडी व 40776महिलाओं ने परिवार नियोजन में सबसे कारगर अंतरा इंजेक्शन को लगवाया।
इस वित्तीय वर्ष की बात करें को इस साल सितम्बर समाप्त होने तक 2784 महिलाएं अब तक नसबंदी करा चुकी है। जबकि 70 पुरूष भी अपनी नसबंदी करा कर परिवार नियोजन में हिस्सादार बने है। इस साल अब तक 10274 महिलाओं ने आईयूसीडी व 17394 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है। यह स्थिति अगले 6 माह में बढ़ने के आसार नजर आ रहे है।
आरसीएस की नोडल अधिकारी डा पूजा शर्मा ने बताया कि बताया परिवार नियोजन की सुविधा शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल , मेडिकल कॉलेज व के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध करायी जा रही है।उन्होंने बताया परिवार नियोजन के लिए समय-समय पर विभाग ओर से कैंपों को आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आशा, एएनएम द्वारा भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व पुरुषों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment