कैंट विधायक ने बाजार स्ट्रीट को लेकर आवास अधिकारियों से की बातचीत
मेरठ । बुधवार को आवास विकास परिषद कार्यालय में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कार्यालय अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से मुलाक़ात कर शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट सहित अन्य योजनाओं में विक्षिप्त हो गए बाजारों को “बाज़ार स्ट्रीट” के रूप में मान्यता दिलाए जाने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य स्पष्ट है जहाँ आज तक ‘आवासीय क्षेत्र’ लिखा है, वहाँ कल ‘बाज़ार स्ट्रीट’ की पहचान बने। वर्षों से जिन दुकानदारों ने इस क्षेत्र को जीवंत बनाया, उनकी रोज़ी-रोटी को अब महायोजना एवं भवन निर्माण नियमों के अंतर्गत क़ानूनी सुरक्षा एवं स्थायित्व प्राप्त हो।”बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश विकास भवन उपविधि 2025 के प्रावधानों का अध्ययन किया गया तथा मास्टर प्लान में आवश्यक बदलावों की संभावित रूपरेखा तैयार की।


No comments:
Post a Comment