Tuesday, 7 October 2025

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 'आई लव मोहम्मद' विवाद



सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 'आई लव मोहम्मद' विवाद

दुकानों पर लगाए धमकी भरे पोस्टर, पुलिस सक्रिय

गोरखपुर। 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर कानपुर और बरेली में भड़की हिंसा के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में भी यह विवाद सामने आया है। यहां चिलुआताल थानाक्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले में दुकानों के ऊपर और दीवारों पर विवादित और धमकी भरे बैनर-पोस्टर लगाए गए थे, जिससे हड़कंप मच गया।

दुकानों और गली-मोहल्लों में लगे इन पोस्टर के बीच में 'आई लव मोहम्मद' लिखा गया था। साथ ही इसमें उकसावे वाली और धमकी भरी लाइनें लिखी थीं, जिसने मामले को तूल दे दिया"अगर कभी तेरे नाम पर जंग हो गई तो हम ऐसे बुझदिल भी पहली सफ में खड़े मिलेंगे।" "हिसाब से रहो साहब, हम सब्र में हैं, कब्र में नहीं...।"

स्थानीय लोगों ने इन बातों को खुलेआम धमकी बताया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया।

मंगलवार को जैसे ही ये बैनर नजर में आए, हड़कंप मच गया। कुछ लोग जब बैनर का वीडियो बना रहे थे तो स्थानीय युवाओं ने विरोध भी किया। हालांकि, मामला तूल पकड़ने की संभावना देखते हुए बैनर जल्द ही हटा लिए गए।

बैनर की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंची। फिलहाल, शांति व्यवस्था कायम है। यह बैनर-पोस्टर किसकी दुकान के ऊपर और किसने लगाया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टर लगाने और लगवाने वालों की तलाश कर रही है और इस मामले में कुछ लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment