Tuesday, 7 October 2025

मुस्लिम कपल ने किया राम मंदिर का दीदार ,मंदिर की भव्यता देखकर की तारीफ

 


मुस्लिम कपल ने किया राम मंदिर का दीदार ,मंदिर की भव्यता देखकर की तारीफ 

 अयोध्या, एजेंसी। यूपी  अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हजारों करोड़ रुपये से बना मंदिर भी अब अपने अंतिर स्वरूप को ले रहा है। राम मंदिर बनने के बाद से अयोध्या का जो विकास हुआ है वह अपने आप में चर्चा का विषय है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी अयोध्या और राम मंदिर को देखने की ख्वाहिस एक मुस्लिम दंपत्ति को राम मंदिर तक ले आई। जहां उन्होंने मंदिर के अंदर दर्शन किए और विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। 

अयोध्या को करीब से देखने की चाहत सिर्फ सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के हृदय में ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोगों के मन में भी है। मंगलवार को  अंबेडकर नगर निवासी शेर अली अपनी बेगम शायरा बानो के साथ अयोध्या में किसी काम से पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी के मन में राम मंदिर को देखने की इच्छा आई। इसके बाद दोनों राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे।

मुस्लिम दंपत्ति ने किए रामलला के दर्शन

जब मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बुर्के में महिला और उसके साथ एक आदमी को देखा तो पहले तो सभी चौकन्ने हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने मुस्लिम दंपत्ति से पूछताछ की। जिसके बाद दोनों ने राम मंदिर को देखने की इच्छा जाहिर की। पुलिसकर्मियों यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। वहां से परमिशन मिलने और सभी सुरक्षा जांच के बाद दंपत्ति को खुद वहां तैनात पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर ले गए और दंपत्ति ने रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर की कारीगरी को भी निहारा।

मंदिर के अंदर अद्भुत शांति मिली

राम मंदिर को देखने के बाद और रामलला के दर्शन करने के बाद शेर अली ने बताया कि सीएम योगी ने जो अयोध्या के विकास को लेकर मंचों से कहा है, उससे ज्यादा विकास हुआ है।उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में आया कि मैं राम मंदिर का दर्शन करूं। आज मैने अपने शौहर के साथ लगभग 20 से 25 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में बिताए।’

शायरा बानो ने कहा कि, ‘पुलिसकर्मी बड़े सम्मान के साथ हमें मंदिर में ले गए और दर्शन कराया। बहुत अच्छा लगा. राम जी का मंदिर भी बहुत सुंदर बना है। मंदिर के अन्दर एक अलग ऊर्जा है। वहां पहुंच कर बहुत शांति मिली।’ शायरा ने आगे कहा कि वह दूसरे लोगों को भी अयोध्या आकर राम मंदिर जाने की सलाह जरूर देंगी। 

No comments:

Post a Comment