साइबर अनुपालन और विधिक अभ्यास के साथ अन्य कार्यक्रम में प्लेसमेंट और प्रशिक्षण के लिए समझौता
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया ।जिसमे सुभारती विवि के सरदार पटेल लॉ कॉलेज ने साइबर अनुपालन और विधिक अभ्यास विषय पर गहन चर्चा हुई और वहीं दूसरी और सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर के ऑप्टोमेट्री विभाग ने ऑप्टोमेट्री छात्रों की शैक्षणिक गतिविधि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिए सिल्वर लाइन लैबोरेट्रीज दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
साइबर अनुपालन और विधिक अभ्यास पर विषय पर पूर्व छात्र द्वारा विशिष्ट व्याख्यान आयोजन
सरदार पटेल सुभारती विधि महाविद्यालय, सुभारती विवि द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन साइबर अनुपालन और विधिक अभ्यास‘ विषय पर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक, राजेश चन्द्रा जी (पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च-न्यायालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) के निर्देशन में तथा प्रो. (डॉ) वैभव गोयल भारतीय संकायाध्यक्ष, सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के मार्गदर्शन में किया गया।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता एडवोकेट शंशाक मोहन गुप्ता (पूर्व छात्र, सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज) रहे। मुख्य वक्ता का स्वागत शिक्षक अरशद आलम द्वारा किया गया। शंशाक मोहन ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधि एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय तथा आधुनिक लीगल प्रैक्टिस में साइबर विधि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं साइबर कानून मिलकर डिजिटल दुनिया को नियंत्रित करते हैं, जिसमे ऑनलाइन गतिविधियों को विनियमित करने, साइबर अपराधों को रोकने व गवर्नेंस, ई-कॉमर्स आदि को सुरक्षित बनाया जा सकता है। यह क्षेत्र एक उभरता हुआ क्षेत्र होने के कारण इसमें अत्यधिक अवसर हैं, क्योंकि आज हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन, भुगतान या लेन देन करता है। इस क्षेत्र में आप आईटी पेशेवर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, साबर सुरक्षा विश्लेषक) या साइबर कानून विशेषज्ञ । जैसे साइबर वकील, साइबर अपराध अन्वेषक) के रूप में काम कर सकते है। कार्यक्रम में प्रो (डॉ) रीना बिश्नोई, डॉ सारिका त्यागी, डॉ प्रेम चन्द्रा, डॉ. आफरीन अलमास, एना सिसोदिया, सोनल जैन, शिवानी, अनुराग, मुस्कान आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर ने सिल्वर लाइन लैबोरेट्रीज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर के ऑप्टोमेट्री विभाग ने ऑप्टोमेट्री छात्रों की शैक्षणिक गतिविधि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिए मंगलवार को सिल्वर लाइन लैबोरेट्रीज दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के दौरान सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर के प्राध्यापक प्रों डॉ पंकज किशोर मिश्रा ए श्री गगन साहनी टेक्निकल डायरेक्टर सिल्वर लाइन लैबोरेट्रीज डॉ रवींद्र कुमार माणिक एच.ओ.डी ऑप्टोमेट्री विभाग डॉ अंशु कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एवं डॉ मीनाक्षी मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर आदि उपस्थित थे।
सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर के प्राध्यापक प्रों डॉ पंकज किशोर मिश्रा ने ऑप्टोमेट्री के छात्रों के करियर को आगे बढ़ाने में अकादमिक.उद्योग सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा की यह साझेदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान और पेशेवर दुनिया में आवश्यक व्यावहारिक कौशल के बीच की खाई को पाटती है। उद्योग भागीदारों के साथ काम करके छात्रों को वास्तविक दुनिया के परिदृश्य अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक प्रथाओं का अनुभव प्राप्त होता है जो पारंपरिक पाठ्यक्रमों में अक्सर शामिल नहीं होते। यह व्यावहारिक अनुभव अक्सर इंटर्नशिप कार्यशालाओं और संयुक्त शोध परियोजनाओं के माध्यम से छात्रों को अपने ज्ञान को लागू करने समस्या.समाधान क्षमताओं को विकसित करने और एक पेशेवर नेटवर्क बनाने का अवसर देता है। अंततः यह सहयोग न केवल छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि शैक्षणिक कार्यक्रम प्रासंगिक बना रहे और ऑप्टोमेट्री क्षेत्र की उभरती जरूरतों के अनुरूप बना रहे।


No comments:
Post a Comment