इस दशहरा डर और हँसी का मज़ेदार सफर द भूतनी के साथ

मुंबई। दशहरे पर होगा डर और ठहाकों का धमाका। बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड लेकर आ रहा है हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’। गुरुवार, 2 अक्टूबर रात 8 बजे देखिए हँसी और खौफ से भरी 101 प्रतिशत मसालेदार कहानी, सीधे आपके टीवी स्क्रीन पर।
साथ ही, आसिफ खान और निक (बीयूनिक) भी मज़ेदार भूमिकाओं में नजर आएँगे। यह कहानी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज में रची-बसी है, जहाँ हर वैलेंटाइन्स डे पर एक पुरानी रूह और एक शापित पेड़ तबाही मचाते हैं। कॉलेज का एक छात्र शांतनु (सनी सिंह) दिल टूटने के बाद मोहब्बत नाम की एक ऐसी रूह को जगा देता है, जो बेहद आकर्षक है, लेकिन उसकी कहानी बड़ी दर्दनाक और उसका जुनून बेहद जानलेवा है।
‘द भूतनी’ देखिए ज़ी बॉलीवुड पर, 2 अक्टूबर को रात 8 बजे। संजय दत्त ने कहा, "द भूतनी का सफर सच में बेहद मज़ेदार और अनोखा रहा है, जो सही मायने में लीक से हटकर फिल्म है। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट ने कहा, "द भूतनी पागलपन भरी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त उथल-पुथल कॉमेडी और रोमांच का जादुई तालमेल दिखाई देता है, और यही बात इस फिल्म को इतना ख़ास बनाती है। संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी ने इस फिल्म के सफर को सच में यादगार बना दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts