नशे का शौक पूरा करने के लिए की थी मजदूर की हत्या, दो गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोचा

मेरठ। नशे का शौक पूरा करने के लिए मोहल्ले के ही दो युवकों ने मजदूर की हत्या कर शव को कसेरु खेड़ा नाले में फेंका था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून में सनी सिल्ली व ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, गुरुवार को लालकुर्ती थाना अंतर्गत कसेरु खेड़ा नाले से एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान परिजनों ने 50 वर्षीय हरद्वारी निवासी मारवाड़ी मोहल्ला कसेरुखेड़ा थाना लालकुर्ती के रूप में हुई थी। हरिद्वारी मजदूरी करते थे। एसपी सिटी ने बताया, घटना के राजफाश के लिए एसओजी व लालकुर्ती थाना पुलिस को लगाया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो आरोपी हरिद्वारी को नाले की तरफ साथ ले जाते हुए कैद हो गए। आरोपियों की पहचान होने पर दोनों टीमों ने दबिश देकर  शुक्रवार को कसेरु खेड़ा से दोनों आरोपी 25 वर्षीय आकाश उर्फ बुन्दा व 18 वर्षीय अभिषेक उर्फ किन्ना उर्फ कृष्ण निवासीगण मारवाड़ी मोहल्ला कसेरुखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया, दोनों आरोपी नशे के आदि है। बुधवार रात को भी दोनों ने नशा कर रखा था। हरिद्वार से नशे के लिए रुपये लेने को दोनों उसे बातचीत करते हुए नाले के पास ले गए थे और जबरन हरिद्वारी की जेब से रुपये निकालने लगे। हरिद्वारी ने विरोध किया तो आकाश उर्फ बुन्दा ने पास पड़ी पत्थर की सिल्ली से सिर पर और अभिषेक ने ईंट का टुकड़े से मुंह पर दो तीन वारकर हत्या कर दी थी और जेब से रुपये निकालने के बाद शव को नाले में फेंककर भाग गए थे। दोनों से घटना में प्रयुक्त सिल्ली व ईंट का टुकड़ा बरामद किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts