रेलवे रोड और बागपत रोड जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण तेज

मेरठ। रेलवे रोड से बागपत रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड बनाने का काम तेज चल रहा है। रेलवे रोड शिव मंदिर की तरफ से सड़क बनाने का काम जोरों पर है।

बागपत रोड और रेलवे रोड को जोड़ने के लिए बनाई गई अधूरी लिंक रोड को पूरा करने का काम शुरू हो गया है। एमडीए ने रेलवे रोड शिव मंदिर की तरफ से अधूरी सड़क बनानी शुरू कर दी है। दिन भर लिंक रोड से वाहनों का आवागमन बंद रखा गया। उधर, आशीर्वाद अस्पताल के भवन को तोड़ने का कार्य भी जारी रहा।

लिंक रोड 825 मीटर लंबा है

इसके बनने के बाद बागपत रोड और रेलवे रोड समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जनता को लाभ मिल सकेगा। बागपत रोड की लगभग 35 कॉलोनियों की जनता ने एकजुट होकर लिंक रोड की मांग शुरू की थी। जनता को लिंक रोड तो मिल गई, लेकिन अभी पूरी तरह सड़क बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है।

लिंक रोड के दोनों छोर के साथ साथ बीच में भी कई स्थानों पर सड़क अधूरी पड़ी थी। जिसपर अब प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। ठेकेदार सड़क निर्माण सामग्री लेकर लिंक रोड पर पहुंच गया। शिव मंदिर रेलवे रोड की तरफ से लिंक रोड को बनाने का काम शुरू किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts