बी.सी. जिंदल ग्रुप के जिंदल (इंडिया) लि. ने मुज़फ्फरनगर में आयोजित किया रीटेलर मीट मिलाप
मुज़फ्फरनगर : प्रतिष्ठित बी.सी. जिंदल ग्रुप के भाग तथा भारत में डाउनस्ट्रीम स्टील उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में अपने रीटेलर मीट ‘मिलाप का सफल आयोजन किया। कंपनी के ऑथोराइज़्ड डीलर, बजरंग स्टील्स, के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्र से तकरीबन 75 रीटेलरों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय पहुंच बढ़ाने और लगातार विस्तार पर ज़ोर देते हुए जिंदल (इंडिया) लिमिटेड देश भर में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए रीटेलर मीट आयोजित कर रही है। मुज़फ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी ने अपने आधुनिक कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज का प्रदर्शन किया। इनमें से हर प्रोडक्ट को विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो टिकाऊ होने के साथ-साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स भी देते हैं।
जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया एक अग्रणी नेशनल प्लेयर होने के नाते, जिंदल (इंडिया) लिमिटेड मौजूदा मार्केट्स में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए, देश के नए क्षेत्रों में भी विस्तार जारी रखे हुए है। मिलाप रीटेलर मीट के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य क्षेत्र के अग्रणी रीटेलर्स को जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रीमियम एवं आधुनिक प्रोडक्ट्स जैसे जिंदल सबरंग एवं न्यूकलर प्लस के बारे में जागरुक बनाना है, जिनकी मांग मुज़फ्फरनगर में तेज़ी से बढ़ रही है।
इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है जिंदल सबरंग, जिंदल (इंडिया) लिमिटेड की यह आधुनिक पेशकश कलर-कोटेड विकल्पों की शानदार रेंज के साथ स्टील को आकर्षक लुक देती है, यह अपने जंग रोधी गुणों के चलते आउटडोर ऐप्लीकेशन के लिए बेहतरीन है। रीटेलर पार्टनर्स को जिंदल न्यूकलर प्लस के बारे में भी बताया गया, यह कंपनी के प्रीमियम कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स में से एक है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी, आकर्षक लुक और लम्बा चलने वाले गुणों के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है। इसे स्पेशल कोटिंग प्रक्रिया से तैयार किया गया है, जो स्टील को जंग से बचाता है और साथ ही इसका रंग भी फीका नहीं पड़ता।
इस पहल के तहत जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लिए कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की, रीटेलरों से फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं को हल किया। यह मीट कंपनी के लिए क्षेत्र के रीटेलर पार्टनर्स के साथ जुड़ने में बेहद कारगर साबित हुई, जिसने भरोसेमंद पार्टनर के रूप में कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाया।
अपनी शुरूआत के बाद से जिंदल (इंडिया) लिमिटेड राष्ट्र निर्माण कार्यों में सक्रिय रही है तथा भारत सरकार द्वारा आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के प्रयासों को समर्थन देती रही है। हाल ही में बी.सी. जिंदल गु्रप के जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल स्थित अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट में 0.6 मिलियन डज् डाउनस्ट्रीम स्टील क्षमता विस्तार की घेषणा की थी। नए कोल्ड रोलिंग कॉम्पलेक्स की शुरूआत के साथ विस्तार का एक बड़ा हिस्सा पूरा हो गया है। इस क्षमता विस्तार से कंपनी की मौजूदा 1 मिलियन डज् सालाना क्षमता 60 फीसदी से अधिक बढ़ जाएगी। रु 1500 के निवेश के साथ कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले सालों में इसका राजस्व भी काफी बढ़ेगा।


No comments:
Post a Comment