जूते के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख 

 सीढ़ी लगाकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया 

 मेरठ।  टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित जैन नगर में सोमवार देर रात एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बने जूतों के गोदाम में आग लग गई। यह गोदाम जैन नगर निवासी राजेश जैन का बताया जा रहा है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और चारों ओर धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

फायरकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों के लोग भी चिंतित हो गए। परिवार के सदस्यों ने सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

इस अग्निकांड में गोदाम में रखे जूते और पैकिंग के लिए रखे गए डिब्बे जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत हो रही है। हालांकि, टीम मौके पर जांच कर रही है और इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि आग किसी पटाखे की चिंगारी से लगी हो सकती है। पुलिस और फायर विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts